scorecardresearch
 

Spot Fixing: क्रिस गेल को जयपुर बुलाकर गिफ्ट में दी गई जूलरी

सूत्रों से जानकारी मिली है कि बैंगलोर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को जूलरी गिफ्ट की गई थी, जिसकी कीमत सवा चार लाख रुपये बताई गई है.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

आईपीएल में फिक्सिंग रूपी समंदर की गहराई दिनों दिन गहराती जा रही है. अब पता चला है कि इसमें आईपीएल के कई स्टार क्रिकेटर भी जुड़े हो सकते हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बैंगलोर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को जूलरी गिफ्ट की गई थी, जिसकी कीमत सवा चार लाख रुपये बताई गई है.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुकी पवन जयपुर और संजय जयपुर ने क्रिस गेल को 29 अप्रैल को जयपुर में अपने जूलर्स शोरूम में बुलाया था. इस मुलाकात के दौरान क्रिस गेल को सवा चार लाख रुपये की सोने की जूलरी भेंट में दी गई.

जानकारी यह भी है कि इसमें विंदू दारा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया तो विंदू ने दोनों बुकीज को यहां से दुबई भागने में मदद भी की थी.

इसके अलावा विंदू दारा सिंह के बारे में एक और जानकारी यह भी मिली है कि वे 'मोती सन्स' नाम की एक कंपनी के स्वतंत्र निर्देशक (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) थे. यह कंपनी किसी और की नहीं, बल्कि बुकीज पवन और संजय जयपुर की है. दोनों बुकीज का असली नाम संदीप छाबड़ा और संजय छाबड़ा बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement