scorecardresearch
 

फिक्सिंग पर मंथन के लिए BCCI की मीटिंग

फिक्सिंग की कालिख पोंछने के लिए आज बीसीसीआई की एक अहम बैठक होने वाली है. चेन्नई की इस बैठक को लेकर उम्मीदें तो बहुत हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या अब भी बोर्ड जिम्मेदारी तय कर पाएगा.

Advertisement
X

Advertisement

फिक्सिंग की कालिख पोंछने के लिए आज बीसीसीआई की एक अहम बैठक होने वाली है. चेन्नई की इस बैठक को लेकर उम्मीदें तो बहुत हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या अब भी बोर्ड जिम्मेदारी तय कर पाएगा.

कुछ लोग जब चाहें, जैसे चाहें क्रिकेट पर कालिख मलकर नोटों से अपने हाथ गरम कर लेते हैं और बीसीसीआई है कि बस हाथ मलती रह जाती है. क्रिकेट पर लगे इतने बदनुमा दाग को धोने की कोशिश में आज हो रही है बीसीसीआई की बेहद अहम बैठक. वर्किंग कमेटी की इस मीटिंग में बोर्ड के अफसरों को कई सवालों के जवाब तैयार करने पड़ेंगे.

किनके पास है इन सवालों के जवाब...
#हर साल आईपीएल पर लगने वाले फिक्सिंग के आरोपों के बाद उन्होंने क्या कदम उठाए?
#बोर्ड की एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट क्या कर रही थी?
#एक टीम के 2 खिलाड़ी कैसे टीम होटल से बाहर 2 अलग अलग होटलों में बिना टीम मैनेजमेंट को बताए घूम रहे थे?
#खिलाड़ियों के टीम होटल से बाहर जाने की सूचना टीम मैनेजमेंट नजरअंदाज करती है या फिर उसे सूचित करने का कोई नियम ही नहीं है?
#आईपीएल में देर रात प्राइवेट पार्टियों में खिलाड़ी किसकी अनुमति से हिस्सा ले रहे हैं जबकि अगली सुबह उन्हें फ्लाइट पकड़नी होती है?

Advertisement

इस बीच खबर है कि आईसीसी ने भी दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा है और मुमकिन है कि पूरे हालात की जानकारी लेने के लिए जल्दी ही आईसीसी के अधिकारी दिल्ली भी आएंगे.

खबर तो ये भी है कि बीसीसीआई एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट के चीफ रवि सवानी ने भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से संपर्क किया है और वो अगले तीस दिन में क्रिकेट में होते इस काले खेल पर अपनी रिपोर्ट देंगे.

वैसे आज की बैठक में सवानी भी तलब किए गए हैं. आज सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या दुनिया का सबसे बड़ा और अमीर क्रिकेट बोर्ड इस बार भी जवाबदेही को स्वीकार करेगा, उम्मीद तो कम ही दिखती है.

Advertisement
Advertisement