scorecardresearch
 

Spot Fixing: BCCI की बैठक खत्म, दागी खिलाड़ियों के खिलाफ होगा केस!

स्पॉट फिक्सिंग के कलंक को साफ करने के लिए हुई बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स दागी खिलाड़ियों के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है.

Advertisement
X
आईपीएल फिक्सिंग
आईपीएल फिक्सिंग

स्पॉट फिक्सिंग के कलंक को साफ करने के लिए हुई बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स दागी खिलाड़ियों के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है.

खिलाड़‍ियों ने कबूला गुनाह, रातभर रोये श्रीसंत

Advertisement

बैठक में आईपीएल चीफ राजीव शुक्ला बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर और अरुण जेटली नहीं पहुंचे. हालांकि शुक्ला अपने घर से और अनुराग धर्मशाला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठत में शामिल हुए. धर्मशाला में शनिवार रात को आईपीएल का मैच खेला गया जिसके बाद अनुराग बैठक में शामिल होने के लिए चेन्नई नहीं पहुंच सके.

दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम आपराधिक मुकदमा दर्ज कर सकती है. बैठक की थोड़ी देर बाद ही बीसीसीआई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी जिसमें खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला सुनाया जा सकता है.

 

श्रीसंत पर मुंबई पुलिस का शिकंजा, होटल से लैपटॉप, आईपैड और मोबाइल जब्‍त

सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कार्यसमिति की इस बैठक में दागी खिलाड़ियों पर फिलहाल बैन नहीं लगाया जाएगा. लेकिन बैठक में कहा गया कि एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंडीला ने बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्ट को तोड़ा है. इन दागी खिलाड़ियों के खिलाफ बीसीसीआई आपराधिक शिकायत दर्ज करेगी. इसके बाद पुलिस तय करेगी कि दागी खिलाड़ियों के साथ क्या किया जाए.

Advertisement

बीसीसीआई ने इस बात पर भी चिंता जताई कि फिक्सिंग के मामले में बुकी 6-8 महीने की जेल के बाद छूट जाते हैं जबकि खिलाड़ियों को काफी कुछ भुगतना पड़ता है.

Advertisement
Advertisement