scorecardresearch
 

आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा, फिक्स थे करीब आधे मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और विंदू दारा सिंह के बीच बातचीत के नए ट्रांसक्रिप्ट में पाया गया है कि आईपीएल 2013 के करीब आधे मैच फिक्स थे.

Advertisement
X
मयप्पन और विंदू
मयप्पन और विंदू

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और विंदू दारा सिंह के बीच बातचीत के नए ट्रांसक्रिप्ट में पाया गया है कि आईपीएल 2013 के करीब आधे मैच फिक्स थे.

Advertisement

इस ट्रांसक्रिप्ट में दोनों के बीच 12 मई 2013 को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच पर बात हो रही है. मयप्पन विंदू से बोलता है कि चेन्नई इस मैच में करीब 140 रन बनाएगी, जबकि धोनी की टीम ने इस मैच में 141 रन बनाए थे.

मैच के दौरान मयप्पन ने चेन्नई के खिलाफ 1.4 करोड़ का सट्टा लगाया था और विंदू को बहुत कॉन्फिडेंस के साथ कहा था कि राजस्थान ये मैच जीतेगा. 12 मई 2013 को रात 9:09 बजे दोनों की बातचीत में उसने कहा है कि वो पहले ही 20 लाख रुपये का सट्टा लगा चुका है. मयप्पन विंदू से राजस्थान पर 30 लाख रुपये और सट्टा लगाने के लिए कहता है.

मयप्पन ने कहा था, 'RR is winning pakka.' (राजस्थान रॉयल्स ही ये मैच जीत रहा है.)

Advertisement

14 मई को चेन्नई के एक और मैच से पहले मयप्पन और विंदू टीम इनफॉरमेशन पर चर्चा करते पाए गए हैं. इस ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक विंदू ने कहा था- 'एबी, होल्डर, ब्रावो हस्सी.' जिसपर मयप्पन ने कहा- 'कोई और बदलाव नहीं, कोई और बदलाव नहीं'

इसके अलावा चेन्नई और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच पर मयप्पन ने विंदू को टीम कम्पोजीशन, मौसम और टॉस के बारे में भी जानकारी दी. तमिलनाडु इंटर्नल सिक्योरिटी के पूर्व एसपी जी संपत कुमार जिन्होंने स्पॉट फिक्सिंग में धोनी के नाम का खुलासा किया था ने हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे को बताया कि बुकी के कहने पर मयप्पन ने धोनी और सुरेश रैना से संपर्क किया था.

उन्होंने कहा, 'विक्रम अग्रवाल और मयप्पन के बीच मीटिंग हुई थी. विक्रम ने मयप्पन को चेन्नई के कुछ खिलाड़ियों से बात करने के लिए कहा था जिसके बाद उसने (मयप्पन) एक पार्टी में धोनी और रैना से बात की थी.'

Advertisement
Advertisement