scorecardresearch
 

IPL: शुरू में सुस्त, फिर छक्कों की बरसात, तेवतिया ने खुद बताया कैसे बदला गियर

राहुल तेवतिया की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को हराया.

Advertisement
X
Rahul Tewatia (PTI)
Rahul Tewatia (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल तेवतिया अपने ताबड़तोड़ छक्के से बन गए स्टार
  • किंग्स इलेवन पंजाब को दिया गहरा झटका, कॉट्रेल को धुना
  • मैच के बाद तेवतिया बोले- कभी नहीं भूल सकूंगा ये पारी

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को एक ओवर में 5 छक्के लगाकर रविवार रात शारजाह में स्टार बने राहुल तेवतिया ने कहा कि अपनी पारी की शुरुआत में ‘सबसे खराब 20 गेंदें’ खेलने के बाद भी उनका आत्मविश्वास बरकरार था.

Advertisement

तेवतिया की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बेहद रोमांचक मुकाबले में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को हराया. तेवतिया की पारी की शुरुआत काफी धीमी रही थी. 18वें ओवर में पूरे रंग में दिखने से पहले वह 23 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे.

27 साल के 'हरियाण हरिकेन' तेवतिया ने जीत के बाद कहा,‘टीम को पता था कि मैं बड़े शॉट खेल सकता हूं. मुझे खुद पर भरोसा था. एक छक्का बल्ले से निकलने की देर थी.’

उन्होंने कहा,‘एक ओवर में पांच छक्के शानदार थे. मैंने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की, लेकिन हो नहीं सका. इसलिए मैंने दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाया.’ रॉयल्स को आखिरी तीन ओवर में 51 रन चाहिए थे और तेवतिया ने कॉट्रेल के डाले 18वें ओवर में मैच का पासा पलट दिया. उन्होंने कहा,‘मैं अपनी इस पारी को कभी नहीं भूल सकूंगा.’

Advertisement

कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘यह जीत विशेष है. तेवतिया का कॉट्रेल के खिलाफ दिखाया गया प्रदर्शन लाजवाब थ. हमने तेवतिया को जैसा नेट्स पर देखा था वही कॉट्रेल के ओवर में दिखा. उसने जज्बा दिखाया. उसने टाइमआउट के दौरान मुझसे कहा था कि हम अब भी जीत सकते हैं.’

तेवतिया कैस आए राजस्थान रॉयल्स टीम में

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल नवंबर में अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स को दिया था. राजस्थान रॉयल्स ने रहाणे के बदले में दिल्ली की टीम से लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और गेंदबाजी ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को अपनी टीम में शामिल किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 की नीलामी में राहुल तेवतिया को तीन करोड़ रुपये में खरीदा था.

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ऐसा कहा -

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनकी टीम को हार के बावजूद निराश होने की जरूरत नहीं है. राहुल ने कहा, ‘यही टी20 क्रिकेट है. हमने कई बार ऐसा देखा है. हमें निराश होने की जरूरत नहीं है. हमने कई चीजें अच्छी की, लेकिन आपका जीत का श्रेय उन्हें देना होगा. दबाव में गेंदबाज गलतियां कर सकते हैं. हमें मजबूत वापसी करनी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने गेंदबाजों के साथ हूं. एक मैच बुरा हो सकता है. अच्छी बात यह है कि ऐसा टूर्नामेंट के शुरू में हुआ है. हम मजबूत वापसी कर सकते हैं. इस तरह के छोटे मैदान पर बड़ा स्कोर वास्तव मायने नहीं रखता. गेंदबाज आखिरी ओवरों में रन लुटा रहे हैं.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement