चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल मुकाबले के दौरान एक ऐसा पल आया, जब विकेट के पीछे मौजूद महेंद्र सिंह धोनी का गुस्सा दिखा. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है.
दरअसल, मंगलवार रात दुबई में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही सनराइजर्स टीम की पारी के 19वें ओवर में अंपायर पॉल राइफल वाइड देने के लिए अपने हाथ फैलाने ही वाले थे कि एमएस धोनी ने कड़ा विरोध जताया.
हैदराबाद को जीत के लिए 2 ओवरों में 27 रन चाहिए थे. 19वें ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने दो रन बनाए और शार्दुल ठाकुर की अगली गेंद वाइड हो गई.
इसके बाद की गेंद भी वाइड लग रही थी. अंपायर पॉल राइफल इशारा करने की शुरुआत भी कर चुके थे, लेकिन वाइड नहीं दिया.
FairPlay award goes to #CSK pic.twitter.com/ZiRUIaMCiu
— ✨💫 (@Kourageous__) October 13, 2020
हुआ यूं कि अंपायर जब वाइड देने के लिए अपने दोनों हाथ फैलाने ही वाले थे कि धोनी ने विकेट के पीछे से विरोध जताना शुरू कर दिया. गेंदबाज शार्दुल भी विरोध में उतर आए. इसके बाद ही अंपायर को वाइड देने से रुकना पड़ा और वाइड नहीं दिया.
It's not #Dhoni fault
— Ƨ.K.ƧΉΛЯMΛ 🇮🇳 G̷̨̫̦̙̹͓͈̝̺̫̀͐̓̒̇͗̒͘ŏ̴̡̥̳͎̲̗̺̖͋ (@Suneel_IND) October 13, 2020
Clearly shows "Umpire" fault#IPL2020 pic.twitter.com/Nua3NKrPhn
उधर, 'डग आउट' में बैठे सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी हैरान नजर आए. वह मान चुके थे कि यह वाइड है और अंपायर को अपना फैसले पर कायम रहना चाहिए था.
ये भी पढ़े - IPL: फिर मैदान पर दिखा धोनी का गुस्सा, राजस्थान के खिलाफ मैच में अंपायर से हुई बहस
आखिरकार राशिद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हिट विकेट हो गए. आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने इस ओवर में एक ही रन दिया और नदीम (5) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इस तरह चेन्नई ने यह मुकाबला 20 रनों से जीत लिया.