scorecardresearch
 

IPL: आज भिड़ेंगे दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब, जानिए किसका पलड़ा भारी

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीमों के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
IPL: Shreyas Iyer vs KL Rhul
IPL: Shreyas Iyer vs KL Rhul
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स में मुकाबला
  • दुबई में खेला जाएगा आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मैच
  • ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात

रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिनरों की मौजूदगी के कारण दिल्ली कैपिटल्स (DC) का रविवार को खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ पलड़ा भारी रहेगा. आज (रविवार) यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Advertisement

KXIP vs DC: आंकड़े ये कहते हैं

अब तक दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 10 में बाजी मारी. पिछले पांच मुकाबलों की बात करें, तो पंजाब की टीम ने चार मैच जीते है. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच में दिल्ली की टीम भारी पड़ी थी.

दोनों टीमों का यह सत्र का पहला मुकाबला होगा, जहां उनके कप्तानों के बीच भी शानदार प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है. किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर को भविष्य के भारतीय कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. यही नहीं, दोनों टीमों के कोच विश्व स्तरीय खिलाड़ी रहे है और ऐसे में उनकी रणनीति को देखना दिलचस्प होगा.

एक तरफ कुंबले तो दूसरी ओर पोंटिंग

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी अनिल कुंबले से प्रेरणा लेना चाहेंगे तो वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की योजनाओं को मैदान पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे. दोनों टीमों में बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ियों को कमी नहीं है, लेकिन यूएई की धीमी पिचों पर अश्विन, मिश्रा और अक्षर की तिकड़ी पंजाब की टीम पर भारी पड़ सकती है.

KL Rahul and Anil kumble (Kings XI Punjab)

बल्लेबाजी के मोर्चे पर दिल्ली कैपिटल्स में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. जिसमें पृथ्वी शॉ, अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन के अलावा वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमेयर शामिल हैं. इस परिदृश्य में भारतीय टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (120 से कम की स्ट्राइक रेट) को शायद मौका नहीं मिले. टीम ने उन्हें राजथान रॉयल्स से खरीदा गया था. 

किंग्स के पास मैक्सवेल-गेल जैसे धुरंधर

किंग्स इलेवन के पास क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल और खुद राहुल जैसे बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 108 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने वाले मैक्सवेल का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा. उन्होंने 2014 में जब इस टूर्नामेंट के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे तब शानदार प्रदर्शन किया था. मैक्सवेल ने उस सत्र में 16 मैचों में 552 रन बनाए थे. किंग्स इलेवन के पास गेल और राहुल के रूप में खतरनाक सलामी जोड़ी है, जिसके बाद मयंक अग्रवाल का नंबर आता है. 

Advertisement

दिल्ली के आक्रमण की धार रबाडा 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम कैगिसो रबाडा के साथ बिग बैश लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले डैनियल सैम्स को अंतिम 11 में शामिल कर सकती है, जिससे ईशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अफगानिस्तान के मुजीब जदरान पर होगी.

अश्विन पिछले सत्र में हुए ‘मांकड़िंग’ विवाद को पीछे छोड़कार मिश्रा के साथ शानदार जोड़ी बनाना चाहेंगे. मिश्रा के नाम आईपीएल में 157 विकेट हैं और वह सबसे अधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है. 

Shreyas Iyer and Ricky Ponting (Delhi Capitals)

टीमें इस प्रकार हैं -

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, डैनियल सैम्स, मोहित शर्मा,  एनरिक नोर्तजे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पानन (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन.

Advertisement

Advertisement
Advertisement