scorecardresearch
 

गेल लौंटेगे फाइनल इलेवन में, आईपीएल7 में केकेआर के खिलाफ मैच में आरसीबी का पलड़ा भारी

जीत की हैट्रिक लगाकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने को बेकरार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना आईपीएल के अगले मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स पिछला मैच हार गया था. टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों से सजी बेंगलुरु ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं. यह जीत उसे क्रिस गेल के बगैर मिली है, जो चोट के कारण फाइनल इलेवन से बाहर हैं. हालांकि कल उनके खेलने की उम्मीद है.

Advertisement
X

जीत की हैट्रिक लगाकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचने को बेकरार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना आईपीएल के अगले मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स पिछला मैच हार गया था. टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों से सजी बेंगलुरु ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं. यह जीत उसे क्रिस गेल के बगैर मिली है, जो चोट के कारण फाइनल इलेवन से बाहर हैं. हालांकि कल उनके खेलने की उम्मीद है.
बेंगलुरु की बैटिंग स्ट्रेंथ
गेल की गैर मौजूदगी में युवराज सिंह, पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा दिया कि उनकी टीम एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं है. कप्तान विराट कोहली अभी तक अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय तक खराब फॉर्म में नहीं रहने वाले.
कोलकाता की बैटिंग स्ट्रेंथ
कोलकाता के पास भी अच्छी टीम है. भले ही उसके पास बड़े नाम नहीं है लेकिन मनीष पांडे और रॉबिन उथप्पा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. कप्तान गौतम गंभीर और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टीम के लिये इन दोनों का फॉर्म अहम है. इनके अलावा हरफनमौला यूसुफ पठान को उस भरोसे पर खरा उतरना होगा जो टीम ने उन पर दोबारा जताया है.
बॉलिंग में आरसीबी मजबूत
गेंदबाजी में आरसीबी का पलड़ा भारी है. मिशेल स्टार्क, एल्बी मोर्कल और वरुण आरोन ने पिछले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था. दूसरी ओर केकेआर की गेंदबाजी की पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने धज्जियां उड़ा दीं. मोर्नी मोर्कल और आर विनय कुमार दिल्ली के बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आए. केकेआर के गेंदबाजों के लिये आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकना आसान चुनौती नहीं होगा. अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कल आरसीबी का पलड़ा भारी रहने की संभावना है लेकिन केकेआर भी खोया फॉर्म हासिल करना चाहेगा.

Advertisement
Advertisement