आईपीएल 8 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB के बैटिंग सुपरस्टार क्रिस गेल और कप्तान कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. एबी डिविलियर्स ने अर्धशतक जमाकर टीम को बड़े स्कोर की दिशा दे दी. मैच के असली स्टार रहे 17 साल के सरफराज खान. ताबड़तोड़ 44 रनों की पारी के साथ सरफराज ने RCB का स्कोर 200 रनों तक पहुंचाया.
It is absolutely pouring down at the Chinnaswamy Stadium. We will keep you updated. #RCBvsRR #PepsiIPL pic.twitter.com/EdiKms88F7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2015
अहमदाबाद में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का शानदार फॉर्म देखने को मिला था. उस मैच के जरिए बंगलुरु टीम जीत की राह पर लौट आई. वहीं, राजस्थान आठ मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. उसका पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. आरसीबी 6 मैचों में तीन जीत के साथ चौथे नंबर पर है. देखें लाइव स्कोरकार्ड
राजस्थान के खिलाफ अहमदाबाद में हुए पिछले मैच में जीत के नायक सिर्फ कोहली या डिविलियर्स ही नहीं थे, बल्कि फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का जलवा भी देखा. स्टार्क की वापसी से बेंगलुरु की रौनक लौट आई. टीम जीत के ट्रैक पर दिख रही है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स से इस मैच में भी उसे कड़ी टक्कर मिलेगी. क्रिस गेल, विराट, डिविलयर्स जैसे खिलाड़ी टीम की बल्लेबाजी की जान हैं.
राजस्थान ने आठ मैचों में से पांच जीते हैं और दो हारे हैं. राजस्थान एक संतुलित टीम है और उसने अभी तक अन्य टीमों की तुलना में हर विभाग में मजबूत प्रदर्शन किया है. कप्तान शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, दीपक हूडा और संजू सैमसन उसके बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा हैं, जो फॉर्म में हैं. हालांकि, लगातार शुरुआती मैच जीतने के बाद उसके पिछले तीन मैच अच्छे नहीं रहे. पिछले तीन में से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.