भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर तनाव भी देखने को मिला. पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान अकमल में तीखी बहस हो गई.
हुआ यूं कि ईशांत शर्मा की गेंद पर कामरान लगातार चूक रहे थे. उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को कुछ कहा. दोनों आक्रामक मुद्रा में एक दूसरे की तरफ बढ़े और चिल्लाने लगे.
मामले को तूल पकड़ता देख अंपायरों ने बीच-बचाव किया. सुरेश रैना और युवराज सिंह ने दोनों को अलग करते हुए मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद अगले ओवर में अशोक डिंडा की गेंद पर थर्ड-मैन पर ईशांत ने कामरान का कैच लपक लिया और उसके बाद फिर एक बार जोर से चिल्लाये.