scorecardresearch
 

ईशांत और चांदीमल पर लगा एक-एक मैच का बैन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और श्रीलंका में तीसरे टेस्ट मैच में जीत के हीरो रहे ईशांत शर्मा पर अंतिम टेस्ट में लगातार लंकाई क्रिकेटरों से उलझने के कारण आईसीसी ने आचार संहिता उल्लंघन के तहत एक टेस्ट के लिए बैन लगाया है.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और श्रीलंका में तीसरे टेस्ट मैच में जीत के हीरो रहे ईशांत शर्मा पर अंतिम टेस्ट में लगातार लंकाई क्रिकेटरों से उलझने के कारण आईसीसी ने आचार संहिता उल्लंघन के तहत एक टेस्ट के लिए बैन लगाया है. ईशांत अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में 5 नवंबर से होने वाले भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे.

Advertisement

ईशांत के साथ जानबूझकर शारीरिक संपर्क बनाने के लिए श्रीलंका के दिनेश चांदीमल को एक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए निलंबित किया गया है जबकि लाहिरु थिरिमाने और धम्मिका प्रसाद पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

भारत की टेस्ट सीरीज में एतिहासिक जीत के कुछ देर बाद आईसीसी ने बयान में कहा, ‘एक अलग घटना में, जो श्रीलंका की दूसरी पारी के पहले ओवर में हुई, ईशांत पर सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को बाहर का रास्ता दिखाते हुए गैर जरूरी जश्न मनाने के लिए दो निलंबन अंक दिए गए हैं. ईशांत पर नियम 2.1.7 के तहत आरोप लगाए गए थे जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने के दौरान ऐसी भाषा या इशारे से संबंधित है जो उसे अपमानित करे या उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए.’

Advertisement

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘यह तीसरी बार है जब ईशांत को सीरीज के दौरान बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखाते हुए गैर जरूरी जश्न मनाने के लिए दोषी पाया गया है. इसलिए उसे उसके अगले मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर से मोहाली में होने वाले भारत के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएगा. अगर ईशांत 12 महीने के भीतर दोबारा नियम 2.1.7 के उल्लंघन के दोषी पाए जाते हैं तो यह उनका चौथा अपराध होगा और ऐसी स्थिति में उन्हें आठ निलंबन अंक दिए जा सकते हैं या निश्चित समय के लिए निलंबित किया जा सकता है जो आठ निलंबन अंक के बराबर या एक साल हो सकता है. दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 निलंबन के बराबर होते हैं.’

चांदीमल को आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.2.7 के उल्लंघन के लिए एक निलंबन अंक दिया गया. यह नियम अनुचित और जानबूझकर खिलाडि़यों के साथ शारीरिक संपर्क से संबंधित है. चांदीमल अब कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे. एक निलंबन अंक एक वनडे या एक टी20 के निलंबन के बराबर है. यह घटना भारत की दूसरी पारी के 76वें ओवर में हुई जब चांदीमल जानबूझकर ईशांत से टकराते हुए गुजरे. इस समय ईशांत तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद के साथ बहस में उलझे थे. चांदीमल और ईशांत के बीच इस घटना से ठीक पहले लाहिरु थिरिमाने ने दो बार अंपायर की चेतावनी की अनदेखी की थी. इस घटना में भूमिका के लिए थिरिमाने और प्रसाद पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया. इन दोनों पर नियम 2.1.1 के तहत आरोप लगे जो खेल भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है.

Live TV

Advertisement
Advertisement