अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पसलियों में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं. उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सोमवार को यह जानकारी दी.
ईशांत मौजूदा सत्र से बाहर होने वाले कैपिटल्स के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा भी उंगली में फ्रेक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
यह 32 साल का अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूदा सत्र में कैपिटल्स के सात मैचों में से सिर्फ एक में खेला. अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवरों में उन्होंने 26 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
दिल्ली कैपिटल्स ने बयान में कहा, ‘तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सात अक्टूबर 2020 को टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया.’
फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘इसके बाद की जांच में खुलासा हुआ कि उनकी बाईं पसलियों में चोट है. दुर्भाग्य से इस चोट के कारण वह आईपीएल के बाकी सत्र से बाहर हो गए हैं. ’
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 12, 2020
An unfortunate oblique muscle tear rules @ImIshant out of #Dream11IPL.
📰 Read more here 👉 https://t.co/oMOJfQZwTr
Everyone at #DelhiCapitals wishes Ishant a speedy recovery.#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/T6oLQmXmrR
ईशांत ने भारत की ओर से 97 टेस्ट, 80 एकदिवसीय और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों के दौरान उनके भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने की उम्मीद है. इस तेज गेंदबाज का हालांकि इस सीरीज में खेलना उनके रिहैबिलिटेशन पर निर्भर करेगा.
दो सीनियर गेंदबाजों के बाहर होने के बाद कैपिटल्स के वैकल्पिक खिलाड़ी की मांग करने की उम्मीद है. टीम को ईशांत की कमी अधिक नहीं खलेगी, लेकिन यूएई के बड़े मैचों पर कलाई के स्पिनर मिश्रा की कमी टीम को काफी खलेगी.
दिल्ली की टीम अगर ईशांत की जगह किसी तेज गेंदबाज को लेने का फैसला करती है जो नेट गेंदबाजों में शामिल प्रदीप सांगवान को सीधे टीम में जगह दी जा सकती है.
ऋषभ पंत को अगर पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने में एक हफ्ते से अधिक का समय लगता है तो दिल्ली की टीम दूसरे भारतीय विकेटकीपर को टीम में रखने पर भी विचार कर सकती है.