scorecardresearch
 

वांडरर्स की पिच पर इशांत-शमी का कहर, 213 पर 6 विकेट खोए अफ्रीका ने

जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजों के दबदबे के बीच टीम इंडिया ने महज 33 मिनट, 27 गेंद और 16 रन के भीतर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष और मध्यक्रम की बखिया उधेड़कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. भारत की ओर से दिन के हीरो रहे इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी. इशांत ने तीन और शमी ने विकेट अपने नाम किए.

Advertisement
X
इशांत ने झटके 3 विकेट
इशांत ने झटके 3 विकेट

जोहानिसबर्ग टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजों के दबदबे के बीच टीम इंडिया ने महज 33 मिनट, 27 गेंद और 16 रन के भीतर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष और मध्यक्रम की बखिया उधेड़कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. भारत की ओर से दिन के हीरो रहे इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी. इशांत ने तीन और शमी ने विकेट अपने नाम किए.

Advertisement

हालांकि दिन दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वर्नोन फिलैंडर के नाम रहा. धारदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाकर उन्होंने भारतीय पकड़ ढीली कर दी. भारतीय टीम ने सुबह अपने बाकी बचे पांच विकेट महज 25 रन के अंदर गंवा दिए और 280 रन पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका के चोटी के पांच बल्लेबाज सिर्फ 16 रन के अंदर पवेलियन लौट गए लेकिन फिलैंडर (नाबाद 48) और फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 17) ने सातवें विकेट के लिये 67 रन की अटूट साझेदारी करके दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 213 रन तक पहुंचा दिया. यानी भारत अब उससे 67 रन आगे है.

दूसरे दिन का पहला और दूसरा सेशन अगर दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा तो गेंदबाजों ने तीसरा सेशन भारत के नाम किया. दक्षिण अफ्रीका ने टी ब्रेक तक एक विकेट पर 118 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले एक ही स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए और लगभग आधे घंटे बाद उसका स्कोर 6 विकेट पर 146 रन हो गया. इस तरह से वांडरर्स की पिच ने दूसरे दिन फिर से अपना रौद्र रूप दिखाया.

Advertisement

गुरुवार को कुल 10 विकेट गिरे और दिलचस्प तथ्य यह है कि ये सभी विकेट 41 रन के अंदर गिरे. इशांत शर्मा भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अब तक 64 रन देकर तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर दो जबकि जहीर खान ने 72 रन देकर एक विकेट लिया है. भारतीयों ने अगर दो आसान कैच नहीं छोड़े होते तो दक्षिण अफ्रीका की स्थिति इससे भी खराब रहती.

इससे पहले फिलैंडर (61 रन देकर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सतर्क शुरूआत की. उसने अपनी पारी के पहले तीन घंटे में केवल एल्विरो पीटरसन (21) का विकेट गंवाया जो इशांत की अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. स्मिथ भी पवेलियन लौट जाते लेकिन जब वह 19 रन पर खेल रहे थे तब पारी के 17वें ओवर में जहीर की गेंद पर स्लिप में आर अश्विन ने उनका कैच छोड़ दिया.

स्मिथ इसका फायदा उठाकर अपना 38वां और भारत के खिलाफ आठवां टेस्ट अर्धशतक बनाने में सफल रहे. उन्होंने हाशिम अमला के साथ दूसरे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी की. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को 68 रन के निजी स्कोर पर जहीर ने ही पवेलियन की राह दिखाई लेकिन इससे पहले इशांत ने लगातार गेंदों पर अमला (36) और जाक कैलिस (शून्य) को आउट कर साउथ अफ्रीकी खेमे में खलबली मचा चुके थे.

Advertisement

अमला ने उनकी उछाल लेती गेंद छोड़ दी जो उनका ऑफ स्टंप साथ ले गई. कैलिस की खराब फार्म जारी रही. इशांत ने अगली गेंद पर उन्हें पूरी तरह से छकाकर एलबीडब्ल्यू आउट किया. जहीर ने अगले ओवर में स्विंग लेती हुई फुललेंथ गेंद पर स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट किया जिससे स्कोर एक विकेट पर 130 रन से चार विकेट पर 130 रन हो गया. यह टेस्ट मैचों में सातवां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 14वां मौका है जब जहीर ने स्मिथ को पवेलियन भेजा.

महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी में बदलाव किया और शमी को गेंद थमा दी. उन्होंने अपने इसी ओवर में जे पी डुमिनी (2) को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर स्लिप में मुरली विजय को कैच देने के लिये मजबूर किया और एक गेंद बाद बेहतरीन लाइन पर की गई फुललेंथ गेंद पर एबी डिविलियर्स (13) को एलबीडब्ल्यू कर दिया.

Advertisement
Advertisement