टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा तीसरे टेस्ट के दौरान श्रीलंकाई
कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 200 पर पहुंचा
दी. इसके साथ ही वो अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह समेत उन सात
क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 200
से अधिक विकेट लिए हैं.
ईशांत ने 110 रन बनाकर भारत की जीत की राह में खड़े श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मैथ्यूज के आउट होते ही हेराथ और प्रसाद को अश्विन ने जबकि प्रदीप को मिश्रा ने आउट कर भारत को 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई. तीनों ही बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए. दूसरी पारी में तीन और पहली पारी में पांच विकेटों समेत ईशांत ने मैच में कुल 8 विकेट लिए.
200 विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटर
इस लिस्ट में टॉप पर हैं अनिल कुंबले. जिनके नाम 619 विकेट का रिकॉर्ड है. इसके अलावा छह अन्य क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 200 से अधिक विकेट लिए हैं. ईशांत शर्मा अब कुंबले के साथ ही इस क्लब में कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), जहीर खान (311), बिशन सिंह बेदी (266), भागवत एस. चंद्रशेखर (242) और जवागल श्रीनाथ (236) के साथ शामिल हो गए हैं.
65 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा ने सात बार एक पारी में पांच विकेट और एक बार टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.