scorecardresearch
 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे इशांत शर्मा

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सात अगस्त से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टखने की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
ईशांत शर्मा को दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी
ईशांत शर्मा को दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सात अगस्त से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में टखने की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे. भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट में 74 रन देकर सात विकेट झटकने वाले इशांत चोटिल होने के कारण तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाये थे, जिसमें भारत को 266 रन की शिकस्त का मुंह देखना पड़ा.

इशांत के स्थान पर तीसरे टेस्ट में राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह को उतारा गया था.

चौथे टेस्ट के लिये इशांत की मौजूदगी के बादे में पूछने पर कप्तान धोनी ने कहा, ‘इशांत चौथे टेस्ट तक ठीक नहीं हो पाएगा. हमें इस बारे में अभी बात करनी है लेकिन स्थिति को देखते हुए लगता है कि इशांत चौथे टेस्ट में नहीं खेल पायेगा.’

Advertisement
Advertisement