वेस्टइंडीज के साथ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के स्थान पर दिल्ली के गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. मोहित अब इस सीरीज में नहीं खेलेंगे.
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है, 'मोहित चोटिल हैं और इस कारण वह अब मौजूदा सीरीज में नहीं खेल सकेंगे. चयन समिति ने मोहित के स्थान पर इशांत को टीम में शामिल किया है.'
इशांत ने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वह बांग्लादेश के साथ हुए मैचों के अलावा एशिया कप और इंग्लैंड के साथ हुई वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे.
पांच मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 0-1 से पीछे है. उसे कोच्चि में खेले गए पहले मैच में 124 रनों से करारी शिकस्त मिली थी.
दूसरा मुकाबला शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा. टीमें इस मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं.