खराब फॉर्म से जूझ रहे ईशांत शर्मा को लीस्टरशर के खिलाफ ड्रॉ रहे अभ्यास मैच के तीसरे दिन भारतीय प्रशंसकों का गुस्सा झेलना पड़ा.
ईशांत मौजूदा भारतीय टीम में इंग्लैंड में गेंदबाजी का अनुभव रखने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. उन्होंने कई नो बॉल से शुरुआत की और नौ ओवर में 64 रन दे डाले. चार ओवर के पहले स्पैल में उन्होंने 41 रन दिये जबकि छह नो बॉल डाली.
क्रिकइन्फो के अनुसार ईशांत जब लांग लेग में फील्डिंग के लिये पहुंचे तो भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें ताने मारे. एक प्रशंसक ने कहा,‘थोड़ा प्रयास तो करो. एक ओवर में कितने चौके दोगे.’