लॉर्ड्स टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा साउथैंप्टन टेस्ट से बाहर हैं. टॉस के कुछ देर पहले ही ईशांत के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का पता चला जब सौरव गांगुली ने पंकज सिंह को टेस्ट कैप दी.
ईशांत ने लॉर्ड्स में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 74 रन देकर सात विकेट चटकाए थे, जिससे भारत ने 95 रन से जीत दर्ज की थी. कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि मैच के बाद इस तेज गेंदबाज की फिटनेस पर चिंता जताई थी.
साउथैंप्टन टेस्ट से पहले दो दिन के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कभी इस तरह के संकेत नहीं मिले थे कि ईशांत चोट से उबर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को गेंदबाजी नहीं की और इस तरह के संकेत दिए गए कि वह दूसरे टेस्ट की थकान से उबर रहे हैं. ईशांत ने शनिवार को गेंदबाजी की थी लेकिन प्रैक्टिस सेशन के बीच से ही वह चले गए और उनके बाएं घुटने में बर्फ की थैली लगी हुई देखी गई. टीम प्रबंधन ने हालांकि इस बात से इनकार किया था कि यह कोई फिटनेस मुद्दा है.
यहां तक कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गेंदबाजी संयोजन के बारे में पूछे जाने के दौरान धोनी ने यह जिक्र नहीं किया कि इस मैच के लिए ईशांत की उपलब्धता को लेकर कोई चिंता है. इसके बाद मैच की सुबह ईशांत टीम से बाहर हो गए. ईशांत की चोट छुपाने के पीछे टीम की खास रणनीति हो सकती है. भारत नहीं चाहता था कि इंग्लैंड को पता चले कि ईशांत नहीं खेल रहे हैं और वो इसके मुताबिक अपनी रणनीति तय करे.
इस बीच रोहित शर्मा को स्टुअर्ट बिन्नी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में तीन बदलाव करते हुए जोस बटलर, क्रिस वोक्स और क्रिस जोर्डन को टीम में शामिल किया है. बटलर इस मैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं. उन्हें विकेटकीपर मैट प्रयास की जगह टीम में शामिल किया है. वोक्स ने बेन स्टोक्स जबकि जोर्ड ने लियान प्लंकेट की जगह ली है.