scorecardresearch
 

इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बने

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने गुरुवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं.

Advertisement
X
इशांत शर्मा की फाइल फोटो
इशांत शर्मा की फाइल फोटो

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने गुरुवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं.

Advertisement

इशांत ने यह उपलब्धि अपने 54वें टेस्ट मैच में हासिल की है. जहीर खान के बाद वह भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के बाद इशांत चौथे भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक विकेट लिए हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को ऑकलैंड में टॉस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इशांत ने पारी के अपने पहले ओवर में ही रदरफोर्ड (6 रन) को आउट किया. इसके बाद उन्होंने रोस टेलर को भी पवेलियन का रास्‍ता दिखा दिया.

किस भारतीय गेंदबाज ने लिए कितने विकेट
भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने 132 मैचों में सर्वाधिक 619 विकेट लिए हैं. उनके बाद कपिल देव ने 434, हरभजन सिंह ने 413, जहीर खान ने 303, बिशन सिंह बेदी ने 266, भगवत चंद्रशेखर ने 242, जवागल श्रीनाथ ने 236, ईरापल्ली प्रसन्ना ने 189, वीनू मांकड़ ने 162, एस वेंकटराघवन ने 156 लिए हैं. वहीं 151 विकेट लेने वालों में इशांत का नाम रवि शास्‍त्री के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement