scorecardresearch
 

रांची वन डे में गेंदबाजी करेंगे इशांत शर्मा? कोच के साथ जबर्दस्त प्रैक्टिस

मोहाली में वनडे मैच में हार के सबसे बड़े जिम्मेदार इशांत शर्मा पर रांची में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बाकी खिलाड़ी जब रेस्ट कर रहे हैं तो भी उनसे बॉलिंग कराई जा रही है, ताकि वे अपनी सही लाइन और लेंथ पकड़ पाएं.

Advertisement
X
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

मोहाली में वनडे मैच में हार के सबसे बड़े जिम्मेदार इशांत शर्मा पर रांची में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बाकी खिलाड़ी जब रेस्ट कर रहे हैं तो भी उनसे बॉलिंग कराई जा रही है, ताकि वे अपनी सही लाइन और लेंथ पकड़ पाएं.

Advertisement

आलोचनाओं में घिरे भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की लचर गेंदबाजी से भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन उन्होंने बुधवार को यहां होने वाले चौथे मैच से पहले गेंदबाजी कोच जो डावेस के साथ ‘ओवरटाइम’ काम किया, जबकि उनके साथियों ने एक दिन का ब्रेक लिया.

डावेस को खराब फार्म में चल रहे इशांत को अतिरिक्त ध्यान देते हुए देखा गया. इशांत ने करीब दो घंटे अभ्यास किया, जिसमें उन्होंने जेएससीए स्टेडियम में दोपहर के सत्र में नेट पर अपनी लाइन एवं लेंथ को ठीक किया.

भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी वैकल्पिक अभ्यास में बुलाया गया, क्योंकि वह भी इशांत के साथ गेंदबाजी करते हुए देखे गए. इशांत ने मोहाली में तीसरे वनडे में ग्लेन मैक्सवेल को 48वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 30 रन गंवाये थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम सात मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, उसने सुबह पूर्ण अभ्यास किया. वहीं शाम में शहर में एक घंटे से ज्यादा तेज बारिश हुई और मैदान पर कवर बिछा रहा.

Advertisement
Advertisement