श्रीलंका सीरीज के आखिरी टेस्ट में हुए विवाद के चलते एक टेस्ट के लिए प्रतिबंधित हुए पेसर ईशांत शर्मा के कोच श्रवण कुमार ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पर जमकर हमला बोला है.
कोहली की संगत का नतीजा है
आज तक से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे पहले ईशांत को कभी भी इतना एग्रेसिव नहीं देखा था. उनका कहना है कि ईशांत का ये व्यवहार अति आक्रामक कोहली की संगत का नतीजा है. श्रवण ने आजतक से कहा, 'यह बिल्कुल नया है. हमने ईशांत को कभी ऐसा करते हुए नहीं देखा. ईशांत के इशारों से लेकर उसका हाव-भाव ये सब पहली बार हुआ है. आजकल टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत आक्रामक है. कप्तान कोहली खुद शोर-शराबे में विश्वास रखते हैं तो ईशांत तो एक फास्ट बॉलर है. और फास्ट बॉलर्स जो कि पहले से ही बहुत जोश में रहते हैं वो तो और उत्तेजित होंगे ही. इस बार ये थोड़ा ज्यादा हो गया.'
विराट के होते हुए ईशांत कैसे रह सकता है शांत
श्रवण ने आगे कहा, 'कप्तान को चाहिए था कि उसकी पीठ थपथपाकर उसे शांत कराएं लेकिन विराट तो खुद ही इतने आक्रामक हैं तो वो (ईशांत) कैसे शांत रह सकता है. उन्होंने सीरीज तो जीत ली लेकिन ईशांत पर एक टेस्ट का बैन लग गया. उम्मीद है कि ईशांत को इससे सीख मिल गई होगी. नहीं तो भविष्य में भी वो ऐसा ही करता रहता जो ज्यादा नुकसान करता. (चालान के बाद ही अक्ल आती है कि रेड लाइट जंप नहीं करनी चाहिए) लेकिन उसकी फॉर्म को देखते हुए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसके अगली सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर रहना होगा.'