इंडियन फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री का कहना है कि इंडियन सुपर लीग के आने से देश में फुटबॉल की लोकप्रियता बढी है और अब स्तरीय मैचों के आयोजन और अच्छी मीडिया कवरेज से इसमें इजाफा करना है.
बढ़ी है लोकप्रियता
छेत्री ने कहा, 'ISL के आने के बाद से देश में खेल की लोकप्रियता बढी है. लोगों की रूचि में इजाफा हुआ है. दर्शक मैदान पर अधिक तादाद में आ रहे हैं और कारपोरेट समूहों, मीडिया की भी दिलचस्पी बढी है. हमें इसे बरकरार रखना होगा यह पहला कदम है और अभी बहुत कुछ करना है.
स्तर को बेहतर करने की जरूरत
भारत के लिये 50 गोल करने वाले इकलौते फुटबॉलर छेत्री ने कहा कि अभ्यास सुविधाओं और खेल के स्तर को बेहतर बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अभ्यास की उचित सुविधाएं मिले ताकि खेल का स्तर बेहतर हो. खेल का स्तर बेहतर होगा तो दर्शक बढेंगे. भारतीय फुटबॉल बदलाव के दौर से गुजर रहा है. हमारे पास युवा खिलाड़ी और नया कोच है. नतीजे देने में समय लगेगा लेकिन सिर्फ राष्ट्रीय टीम के बेहतर प्रदर्शन से फर्क नहीं पड़ेगा. लीग व्यवस्था बेहतर बनानी होगी.'
बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा
उन्होंने आगे कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है तो मैं बतौर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं. मुझे यकीन है कि बाकी सब इससे ठीक हो जायेगा.
इनपुट: भाषा