scorecardresearch
 

ISSF World Cup: चिंकी यादव को गोल्ड, भारत ने महिला 25 मीटर पिस्टल में सभी मेडल जीते

चिंकी यादव ने बुधवार को अनुभवी राही सरनोबत के साथ मनु भाकर को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिससे भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीनों पदक जीत लिये.

Advertisement
X
@OfficialNRAI
@OfficialNRAI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ISSF World Cup: भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 9 हुई
  • चिंकी यादव ने राही सरनोबत के साथ मनु भाकर को पछाड़ा

चिंकी यादव ने बुधवार को अनुभवी राही सरनोबत के साथ मनु भाकर को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिससे भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीनों पदक जीत लिये.

Advertisement

इससे भारत की निशानेबाजी में प्रतिभा की गहराई का भी अंदाजा लग जाता है. 23 साल की चिंकी ने समान 32 अंकों के कारण हुए शूट-ऑफ में सरनोबत को पछाड़ दिया और भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 9 कर दी.

19 साल की मनु ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 28 अंकों से कांस्य पदक हासिल किया. ये तीनों निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही कोटा हासिल कर चुकी हैं.

चिंकी ने 2019 में दोहा में हुई 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक कोटा जीता था. पहले 20 निशानों में वह 14 के स्कोर से आगे चल रही थीं. उनके बाद मनु 13 अंकों से दूसरे स्थान पर थीं. फिर भोपाल की निशानेबाज ने 21 के स्कोर से बाकी पर बढ़त बना ली, जिसके बाद अनुभवी सरनोबत ने भी वापसी की.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement