चिंकी यादव ने बुधवार को अनुभवी राही सरनोबत के साथ मनु भाकर को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जिससे भारत ने आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीनों पदक जीत लिये.
इससे भारत की निशानेबाजी में प्रतिभा की गहराई का भी अंदाजा लग जाता है. 23 साल की चिंकी ने समान 32 अंकों के कारण हुए शूट-ऑफ में सरनोबत को पछाड़ दिया और भारत के स्वर्ण पदकों की संख्या 9 कर दी.
#ChinkyYadav of #India showing off her GOLD medal 🥇 after winning the Women’s 25M Pistol event at the @ISSF_Shooting #WorldCup #NewDelhi 2021. Congratulations! #ISSFWorldCup #Shooting #Shooters pic.twitter.com/jo2T1fnsfZ
— NRAI (@OfficialNRAI) March 24, 2021
19 साल की मनु ने डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर 28 अंकों से कांस्य पदक हासिल किया. ये तीनों निशानेबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही कोटा हासिल कर चुकी हैं.
चिंकी ने 2019 में दोहा में हुई 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक कोटा जीता था. पहले 20 निशानों में वह 14 के स्कोर से आगे चल रही थीं. उनके बाद मनु 13 अंकों से दूसरे स्थान पर थीं. फिर भोपाल की निशानेबाज ने 21 के स्कोर से बाकी पर बढ़त बना ली, जिसके बाद अनुभवी सरनोबत ने भी वापसी की.