scorecardresearch
 

शिखर पर है काफी अकेलापनः साइना नेहवाल

लंबे अर्से से शीर्ष खिलाड़ियों की जमात में शामिल लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का मानना है कि चैंपियन होना काफी कठिन है क्योंकि शिखर पर पहुंचने के बाद काफी अकेलापन है.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

लंबे अर्से से शीर्ष खिलाड़ियों की जमात में शामिल लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का मानना है कि चैंपियन होना काफी कठिन है क्योंकि शिखर पर पहुंचने के बाद काफी अकेलापन है.

Advertisement

साइना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चैम्पियन होना काफी कठिन है. शिखर पर आप अकेले हो जाते हैं.’ दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ने कहा, ‘लेकिन फिर आपके पास इस अकेलेपन के बारे में सोचने के लिये समय नहीं होता. आपको सारा दिन अभ्यास, खाना, सोना और फिर अभ्यास में जुट जाना होता है.’

उन्होंने कहा, ‘आपके साथ आपके माता-पिता और दोस्त होते हैं. कोच होते हैं जो आपका मार्गदर्शन करते हैं. मैंने जो बलिदान किये, उनके दम पर ही मैं यहां तक पहुंची हूं.’ साइना को अपनी मां के बनाये आलू के पराठे और आइसक्रीम खाना बहुत पसंद है लेकिन जीत का जश्न वह रविवार को देर तक सोकर मनाती हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे पार्टी करना पसंद नहीं है लेकिन फिल्में देखना पसंद है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैकेट और जूते खरीदना पसंद है. मुझे टेनिस देखने का शौक है, लेकिन रविवार को समय जैसे पंख लगाकर उड़ जाता है.’

Advertisement
Advertisement