scorecardresearch
 

इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने माना- प्रैक्टिस मैच में उमेश यादव सबसे खतरनाक दिखे

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन को दूसरे अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से भारत की पूरी मजबूत टीम से मिलने वाली कठिन चुनौती का इंतजार है.

Advertisement
X
Australian allrounder Cameron Green (Getty)
Australian allrounder Cameron Green (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा प्रैक्टिस मैच
  • सिडनी में गुलाबी गेंद से होगा यह अभ्यास मैच
  • कैमरन ग्रीन ने पहले अभ्यास मैच में शतक जमाया था

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन को दूसरे अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से भारत की पूरी मजबूत टीम से मिलने वाली कठिन चुनौती का इंतजार है. उन्होंने कहा कि पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना चुनौतीपूर्ण था. 

Advertisement

21 साल के ग्रीन ने भारत-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 125 रन बनाए. उन्हें 11 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में रखा गया है.

उन्होंने कहा, ‘आप शील्ड क्रिकेट खेलते हैं तो गेंदबाजी का अनुमान हो जाता है. ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट आपको बेहतर तैयार कर देता है. यह कठिन प्रतिस्पर्धा है जिसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन भारत के खिलाफ मैच उससे भी चुनौतीपूर्ण था.’

उन्होंने कहा, ‘यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैने इन गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करते नहीं दिखा. मुझे क्रीज पर जमने में समय लगा.’ ग्रीन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को खेलना सबसे कठिन था.

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. विकेट से उन्हें मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन उन्होंने 3 विकेट चटकाए.’ ग्रीन ने कहा,‘मेरे साथ दूसरे छोर पर टिम पेन थे, जिससे काफी मदद मिली. उन्हें खेलना वाकई कठिन था.’ ग्रीन और पेन ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की.

Advertisement

ग्रीन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है. उन्होंने कहा, ‘यह काफी संतुलत टीम है. डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं, लेकिन मेरा दावा उस स्थान के लिए नहीं है. मेरा काम खुद को तैयार रखना है.’

गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले गुलाबी गेंद का सामना नहीं किया है. घरेलू क्रिकेट में भी नहीं.'

Advertisement
Advertisement