ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला कैमरन ग्रीन को दूसरे अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से भारत की पूरी मजबूत टीम से मिलने वाली कठिन चुनौती का इंतजार है. उन्होंने कहा कि पहले अभ्यास मैच में भारतीय गेंदबाजों को खेलना चुनौतीपूर्ण था.
21 साल के ग्रीन ने भारत-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में नाबाद 125 रन बनाए. उन्हें 11 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे अभ्यास मैच में भी ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में रखा गया है.
Another day, another century for Cameron Green as he pushes for a Test debut this summer. Some of these shots are 👌 #AUSAvIND pic.twitter.com/KKLGzOqR28
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2020
उन्होंने कहा, ‘आप शील्ड क्रिकेट खेलते हैं तो गेंदबाजी का अनुमान हो जाता है. ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट आपको बेहतर तैयार कर देता है. यह कठिन प्रतिस्पर्धा है जिसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन भारत के खिलाफ मैच उससे भी चुनौतीपूर्ण था.’
उन्होंने कहा, ‘यह अधिक चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैने इन गेंदबाजों को पहले गेंदबाजी करते नहीं दिखा. मुझे क्रीज पर जमने में समय लगा.’ ग्रीन ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को खेलना सबसे कठिन था.
उन्होंने कहा, ‘वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. विकेट से उन्हें मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन उन्होंने 3 विकेट चटकाए.’ ग्रीन ने कहा,‘मेरे साथ दूसरे छोर पर टिम पेन थे, जिससे काफी मदद मिली. उन्हें खेलना वाकई कठिन था.’ ग्रीन और पेन ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की.
ग्रीन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है. उन्होंने कहा, ‘यह काफी संतुलत टीम है. डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं, लेकिन मेरा दावा उस स्थान के लिए नहीं है. मेरा काम खुद को तैयार रखना है.’
गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले गुलाबी गेंद का सामना नहीं किया है. घरेलू क्रिकेट में भी नहीं.'