scorecardresearch
 

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद युवराज सिंह के बचाव में उतरे महेंद्र सिंह धोनी

भले ही कई क्रिकेटप्रेमी टीम इंडिया की हार का गुनहगार युवराज सिंह को ठहरा रहा हो लेकिन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल मैच के बाद युवी का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है. टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह ने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए और पूरा देश युवी को इस हार के लिए कोस रहा है.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

भले ही कई क्रिकेटप्रेमी टीम इंडिया की हार का गुनहगार युवराज सिंह को ठहरा रहा हो, लेकिन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल मैच के बाद युवी का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है. टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह ने 21 गेंदों पर 11 रन बनाए.

Advertisement

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'ये युवराज सिंह के लिए एक खराब दिन था. उसने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन यह आसान नहीं है कि क्रीज पर आते ही कोई पहली गेंद से अंधाधुंध मारने लगे.'

युवी को लेकर जब धोनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'वो अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहा था और इससे ज्यादा आप कुछ नहीं कर सकते हैं.'

टीम में युवी के स्थान को लेकर पूछे गए सवाल पर धोनी ने जवाब दिया, 'इंडियन क्रिकेट का सीजन खत्म हो गया है और अब डोमेस्टिक टूर्नामेंट होने हैं, जिसमें आईपीएल भी है. टीम इंडिया का अगला चयन होने में अभी समय है तो अभी इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं.'

युवराज को लेकर फैन्स के गुस्से पर धोनी ने कहा, 'देखिए, आपको समझना होगा कि फैन्स गुस्सा हो सकते हैं. लेकिन उनका गुस्सा उस व्यक्ति की निराशा से बढ़कर नहीं हो सकता जो मैदान पर खेल रहा हो. एक खिलाड़ी के तौर पर आप 40 हजार लोगों के सामने खराब नहीं खेलना चाहते हैं, आप कैच ड्रॉप नहीं करना चाहते लेकिन ऐसा हो जाता है और ये किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है. ये युवराज के लिए एक खराब दिन था.'

Advertisement

धोनी से जब पूछा गया कि क्या टीम इंडिया की हार के लिए युवराज जिम्मेदार हैं तो उन्होंने कहा, 'ये टीम की बात है तो किसी एक खिलाड़ी के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं.'

Advertisement
Advertisement