युवा भारतीय मिडफील्डर रोमियो फर्नांडिस के मुताबिक ब्राजीली क्लब एटलेटिको परानेंस की शुरुआती एकादश में जगह ना बना पाने के चलते उन्होंने जल्दी भारत वापसी को प्राथमिकता दी. रोमियो छह महीने के लोन पर ब्राजीली लीग में खेलने के लिए गए थे लेकिन वहां रोमियो को मात्र 22 मिनट तक ही मैदान पर खेलने का मौका मिला.
जिसके बाद मई के अंतिम सप्ताह में क्लब ने रोमियो को रिलीज कर दिया. रोमियो के मुताबिक उन्होंने ही क्लब से उन्हें रिलीज करने के लिए कहा था ताकि वो इंडियन सुपर लीग(ISL)की तैयारी कर सकें और, एफसी गोवा के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
रोमियो ने कहा,'मैं एटलेटिको परानेंस के शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे यह मौका दिया, मुझे उच्च श्रेणी की सुविधाएं दी.' हालांकि रोमियो ने स्वीकारा कि अंतिम एकादश में जगह ना बना पाने के चलते उन्हें समय से पहले ही घर लौटने का फैसला लेना पड़ा.
इनपुट भाषा