भारत को क्रिकेट के पीछे दीवाना हो जाने वाले लोगों का देश करार देते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने कहा कि लोग अन्य खेल विधाओं के चैंपियनों पर भी गौर करें और उनके प्रदर्शन को देखें, इसके लिये खेलों का आयोजन करना जरूरी था.
राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति की ओर से प्रकाशित ‘विलेज न्यूज’ के पहले अंक में दिये अपने संदेश में कलमाडी ने कहा कि बीते सात वर्ष से हमें इस (उद्घाटन समारोह की) शाम का इंतजार था जब हम सभी का सपना साकार हुआ.
उन्होंने कहा कि हमने एक सपना देखा था कि भारत क्रिकेट से इतर खेलों की व्यापक विधाओं की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करे. क्रिकेट के पीछे दीवाना हो जाने वाले लोगों के इस देश में हमें खेल के इस तरह के जश्न की जरूरत है ताकि सभी को इकट्ठा कर उन्हें अन्य खेलों के विविध चैंपियनों को देखने का मौका दिया जा सके.
कलमाडी ने वादा किया कि खेलों का आयोजन अंत तक श्रेष्ठ होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली और भारत से वापस लौटने वाले लोग आने वाले समय में इस महान खेल आयोजन को याद रखेंगे.