कैरेबियाई क्रिकेट टीम ने साफ कर दिया है कि उसके लिए कोई विकेट खास नहीं है क्योंकि उसका लक्ष्य 10 विकेट और बेहतर नतीजा हासिल करना है. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के साथ बुधवार से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर मेहमान टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि उनके गेंदबाज किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित नहीं करेंगे.
सैमी के बयान में यह ‘एक खिलाड़ी’ और कोई नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर हैं, जो अपने कॅरियर का 199वां टेस्ट खेल रहे हैं. सचिन कोलकाता के बाद मुंबई में अपने कॅरियर का 200वां मैच खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
सैमी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें 10 विकेट की जरूरत है. हमारे लिए कोई एक विकेट खास नहीं है. बीती सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने हमारे खिलाफ शतक लगाया था और इसी कारण हम हर विकेट को अहम मानकर चल रहे हैं.’
कप्तान ने हालांकि कहा कि उनके गेंदबाजों को ईडन में विकेट हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी. सैमी बोले, ‘भारतीय बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं. हमारे गेंदबाजों के लिए यह सीरीज काफी कठिन होगी, लेकिन इसके बावजूद हम सटीक रणनीति के साथ 20 विकेट लेकर मैच को अपने हक में करने का प्रयास करेंगे.’