विवादों में घिरे रहने वाले भारतीय मध्यम तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के घर बेटी हुई है. श्रीसंत ने अपनी बेटी के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी.
Thanks a lot for all the wishes ..Nd prayers..my sweet Nd beautiful baby Nd my love her mother is fine...
— Sreesanth (@sreesanth36) May 9, 2015
उन्होंने लिखा, ‘लड़की हुई है. सभी को शुभकामनाओं के लिए बधाई. मेरी प्यारी बेटी और उसकी मां स्वस्थ हैं.’
Gods grace..thanks for all the love and support.. pic.twitter.com/W20j8eD5Fc
— Sreesanth (@sreesanth36) May 9, 2015
उन्होंने लिखा, ‘आपको यह खुशखबरी देते हुए मैं बहुत खुश हूं. मदर्स डे की पूर्व संध्या पर हमारे घर बेटी हुई है. ईश्वर की कृपा है.’
— Sreesanth (@sreesanth36) May 9, 2015
श्रीसंत ने राजस्थान के एक राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भुवनेश्वरी से 2013 में विवाह किया था. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे श्रीसंत 2013 से क्रिकेट से दूर हैं.
इनपुट: भाषा