भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने का कहना है कि सिर्फ डबल्स मैचों में खेलना शारीरिक रूप से उनके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही यह मानसिक रूप से थकाने वाला है.
शरीर के लिए आसान लेकिन दिमाग के लिए कठिन
दुनिया की नंबर एक डबल्स प्लेयर सानिया ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया की मानद आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा, 'मैं सिर्फ एक प्रारूप में खेल रही हूं जो मेरे शरीर के लिए आसान है लेकिन मानसिक रूप से कड़ा है. साल में 25 हफ्तों तक शीर्ष पर रहना आसान नहीं होता.'
काफी मुश्किल है मैनेज करना
स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ पहले विंबलडन और फिर अमेरिकी ओपन के रूप में लगातार दो महिला युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने बताया कि पेशेवर सर्किट में लगातार खेलना कितना मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'मुख्य चीज यह है कि ग्रैंडस्लैम के लिए शीर्ष पर रहो लेकिन यह काफी मुश्किल है और मानसिक रूप से सबसे मुश्किल चीज. लेकिन टेनिस खिलाड़ी इसके आदी होते हैं. मैं इस साल पहले ही 60 मैच खेल चुकी हूं. इसमें से लगभग 50 मैच मार्टिना के साथ खेले हैं जो काफी मैच होते हैं.'
हिंगिस के लिए लकी है इंडिया
मार्टिना हिंगिस ने सानिया के अलावा एक अन्य भारतीय लिएंडर पेस के साथ मिक्स्ड डबल्स के खिताब भी जीते हैं जिसके संदर्भ में सानिया ने कहा, 'मार्टिन को भारत से प्यार है. भारत उसके लिए अच्छा रहा है.' सानिया को अब इस सीजन में सोमवार से ग्वांग्झू इंटरनेशनल वीमेन्स ओपेन और सिंगापुर में 25 अक्टूबर से डब्ल्यूटीए सीजन एंडिंग फाइनल्स में हिस्सा लेना है जहां ये जोड़ी गत विजेता है. इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने कहा, 'मैं पांच घंटे में चीन के लिए रवाना हो जाउंगी. वहां दो हफ्ते खेलूंगी, दो हफ्ते आराम और फिर सिंगापुर जाउंगी और इसके बाद यह सत्र मेरे लिए खत्म हो जाएगा. हम अच्छा खेल रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सब कुछ जीत जाएंगे. हम नंबर एक टीम हैं, व्यक्तिगत रूप से मैं नंबर एक और वह नंबर दो है. इसलिए खिताब से कुछ भी कम कागजों पर विफलता होगी. लेकिन किसी के लिए भी हर वह टूर्नामेंट जिसमें वह खेले उसे जीतना असंभव है.'
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया को थैंक्यू
मानद आजीवन सदस्यता के लिए CCI को धन्यवाद देते हुए सानिया ने अपने क्रिकेट संबंध के बारे में कहा, 'मेरे पति (पाकिस्तान के शोएब मलिक) क्रिकेटर हैं, मेरे परिवार में सभी लोगों ने क्रिकेट खेला है. क्रिकेट मेरे खून में है. मेरे पिता क्रिकेट खेलते थे और मेरे एक अंकल रणजी ट्राफी खेले हैं. मैंने यहां CCI में पहले कुछ टूर्नामेंट खेले हैं.
इनपुट: भाषा