भारत के स्टार फुटबॉल स्ट्राइकर सुनील छेत्री का मानना है कि मुंबई सिटी एफसी के कोच और मार्की खिलाड़ी निकोलस अनेल्का के साथ खेलने और अभ्यास करने से उन्हें और आईएसएल में इस फ्रेंचाइजी टीम से खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों को फायदा होगा.
काफी कुछ सीखने को मिलेगा
पिछले साल हुए इंडियन सुपर लीग के पहले सत्र में नहीं खेलने वाले छेत्री फ्रांस की तरफ से 69 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अनेल्का के साथ अभ्यास करने को लेकर उत्साहित हैं. गौरतलब है कि अनेल्का ने इंटरनेशनल फुटबॉल से 2010 में संन्यास ले लिया था. छेत्री ने कहा, 'वह वास्तव में अच्छा खिलाड़ी है. उनके साथ केवल अभ्यास करने से ही हम सभी खिलाडि़यों में सुधार होगा. वह कोच कम खिलाड़ी हैं और इससे आपको उनसे काफी कुछ सुनने और सीखने को मिलेगा.
उत्साहित हैं छेत्री
इंडियन नेशनल फुटबॉल लीग (आई लीग) में बेंगलुरू एफसी की तरफ से खेलने वाले इस स्ट्राइकर ने कहा, 'मैं वास्तव में मुंबई सिटी एफसी से जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं काफी में उत्साहित हूं. मेरी रणबीर कपूर (टीम मालिक) से बात हुई थी. मुझे खुशी है कि वह चाहते थे कि मैं मुंबई सिटी एफसी की तरफ से खेलूं. वह बहुत अच्छे इंसान है.
इनपुट: भाषा