करीब दो दशकों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शानदार खेल से गहरी छाप छोड़ने वाले जैक कैलिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है. दक्षिण अफ्रीका के इस ऑल राउंडर क्रिकेटर ने बुधवार को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि श्रीलंका में लचर प्रदर्शन ने उन्हें संन्यास लेने के लिये प्रेरित किया. हालांकि कैलिस आईपीएल और अन्य टी20 क्रिकेट लीग में खेलना जारी रखेंगे.
कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन बनाए, जिसमें 45 टेस्ट शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 55.37 रहा है और वह इस मामले में भारत के सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. 38 साल के कैलिस ने 292 विकेट भी लिए हैं, जिसमें पांच बार उन्होंने पांच विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा अपने लंबे करियर में उन्होंने 200 कैच भी लपके हैं.
वनडे क्रिकेट में कैलिस ने कुल 11,579 रन बनाए हैं, जबकि 328 मैचों में उन्होंने 273 विकेट लिए हैं. इसमें उन्होंने 17 शतक और 86 अर्धशतक जड़े हैं. कैलिस ने 1996 से बाद पांच आईसीसी वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व किया है. कैलिस की तुलना हमेशा महान क्रिकेटर गैरी सोबर्स से की जाती रही है. हाल ही पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने भी कहा था कि सचिन तेंदलकर के बाद अगर किसी खिलाड़ी की शानदार उपलब्धियां हैं तो वह कैलिस की हैं.
गौरतलब है कि कैलिस 2015 वर्ल्ड कप में खेलने के इच्छुक थे, लेकिन श्रीलंका के लचर प्रदर्शन ने उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर कर दिया.