scorecardresearch
 

ICC वनडे रैंकिंगः गेंदबाजों में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे रविंद्र जडेजा

'सर' रविंद्र जडेजा टीम इंडिया को अपने प्रदर्शन से कई मैच जिता चुके हैं. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है और आईसीसी वनडे रैंकिंग में उनको इसका फल भी मिल गया है.

Advertisement
X
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

'सर' रविंद्र जडेजा टीम इंडिया को अपने प्रदर्शन से कई मैच जिता चुके हैं. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है और आईसीसी वनडे रैंकिंग में उनको इसका फल भी मिल गया है. जडेजा पिछले 16 सालों में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में टॉप पर काबिज होने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए.

Advertisement

जडेजा से पहले 1996 में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी. जिंबाब्वे के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में पांच विकेट लेने वाले जडेजा चार पायदान ऊपर चढ़े हैं और वह वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नारायण के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हो गए हैं. यह पहला मौका है कि जब गेंदबाजों की सूची में जडेजा चोटी पर पहुंचे हैं.

कुंबले नवंबर-दिसंबर 1996 में 11 मैचों तक टॉप पर रहे थे. कुल मिलाकर जडेजा वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव (मार्च 1989), मनिंदर सिंह (दिसंबर 1987 से नवंबर 1988) और कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की.

जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा के लिए भी अहम साबित हुई. इस सीरीज में रिकॉर्ड 18 विकेट लेने वाले मिश्रा 47 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

बल्लेबाजी में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी एक-एक पायदान नीचे चौथे और सातवें स्थान पर खिसक गए. सुरेश रैना एक पायदान ऊपर 17वें और शिखर धवन 16 पायदान आगे 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजी सूची में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अब भी टॉप पर काबिज हैं.

श्रीलंका के कुमार संगकारा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले संगकारा के 829 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement