scorecardresearch
 

तीन तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने रवींद्र जडेजा

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरी बार तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा

हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरी बार तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

जडेजा के अलावा भारत की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में और पांच बल्लेबाजों ने ही दो तिहरा शतक लगाया है. इस क्लब में विजय हजारे, वी. वी. एस. लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, रमन लाम्बा और वसीम जाफर शामिल हैं.

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे ग्रुप ए के मुकाबले में जडेजा ने 320 रनों की नाबाद पारी खेल इतिहास रचने का यह कारनामा किया. उनकी इस पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 534 रन बनाए.

जडेजा ने 11 घंटों से अधिक की इस मैराथन पारी के दौरान 491 गेंदों का सामना किया और 28 चौके व सात छक्के लगाए.
पांचवें विकेट के लिए उन्होंने सितांशु कोटक के साथ 170 रनों की और सातवें विकेट के लिए कमलेश मकवाना के साथ नाबाद 274 रनों की साझेदारी की.

Advertisement

कोटक 68 रन बनाकर आउट हुए वहीं मकवाना 78 रनों पर नाबाद हैं.

रेलवे की ओर से कृष्णकांत उपाध्याय, हार्दिक राठौर और संजय बांगड़ ने दो-दो विकेट प्राप्त किए.

Advertisement
Advertisement