भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने खुद पर लगे जुर्माने के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में याचिका दायर की है. जडेजा और जेम्स एंडरसन विवाद में मैच रेफरी डेविड बून ने जडेजा पर मैच शुल्क के 50 फीसदी का जुर्माना लगाया था.
गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज के पहले मैच के दौरान ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच विवाद हो गया था. मामले में आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा किए गए कानूनी निवेदन के बाद जडेजा की याचिका को स्वीकार कर लिया गया है.
मामले में एंडरसन पर भी श्रेणी-3 का आरोप लगा है, जिसकी सुनवाई एक अगस्त को होनी है. एंडरसन दोषी पाए जाते हैं तो उन पर दो से चार टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लग सकता है.
नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच आवर के दौरान मैदान से बाहर जाते समय जडेजा और एंडरसन के बीच विवाद हुआ था. बाद में टीम इंडिया ने एंडरसन पर जडेजा को धक्का देने और अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आईसीसी से की थी. इसके जवाब में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी जडेजा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.