रवींद्र जडेजा (नाबाद 38) की तूफानी पारी की बदौलत दो बार की चैम्पियन चेन्नई ने शनिवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए टी20 लीग के 16वें मुकाबले में बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया. मैच का फैसला अंतिम गेंद पर बेहद नाटकीय अंदाज में हुआ. बैंगलोर द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई को जीत के लिए अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे. गेंदबाजी रुद्र प्रताप सिंह कर रहे थे. आरपी ने गेंद फेंकी और जडेजा ने थर्ड मैन के ऊपर से छक्का लगाने का प्रयास किया. जडेजा वहां खड़े फील्डर के हाथों लपके गए. बैंगलोर ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था लेकिन इसी बीच अम्पायर एके चौधरी ने नो बॉल का इशारा कर दिया. दोनों बल्लेबाज इस बीच एक रन पूरा कर चुके थे.
इस तरह एक नो बॉल और दौड़कर पूरा किए गए एक रन की बदौलत चेन्नई ने बेहद नाटकीय अंदाज में यह मैच जीत लिया. चेन्नई की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि बैंगलोर को पांच मैचों में दूसरी हार मिली है.
चेन्नई को निश्चित तौर पर यह जीत सौभाग्य से मिली है. बैंगलोर के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को शुरुआत से खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया और यही का कारण था कि पारी के अंतिम क्षण कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा के लिए काफी तनाव भरे साबित हुए.
रवि रामपॉल ने पहले स्पेल में सिर्फ दो रन दिए और चार रन के कुल योग पर मुरली विजय विजय को विकेट के पीछे अरुण कार्तिक के हाथों कैच कराया. विजय दो रन बना सके. इसके बाद 10 रन के कुल योग पर विनय कुमार ने माइकल हसी (6) को आउट किया. हसी का कैच मयंक अग्रवाल ने लिया. हसी 16 गेंदों का सामना करने के बाद एक भी चौका नहीं लगा सके.
इसके बाद हालांकि सुरेश रैना (30) और एस. बद्रीनाथ (34) ने तीसरे विकेट के लिए 39 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी करके हालात सुधारे. रैना 66 रनों के कुल योग पर सैयद मोहम्मद की गेंद पर पवेलियन लौटे. रैना ने 22 गेंदों पर पांच चौके लगाए. कुल योग में अभी 78 रन ही जुड़े थे कि सैयद ने बद्रीनाथ को मयंक के हाथों कैच कराकर चेन्नई को चौथा झटका दिया. बद्रीनाथ ने 29 गेंदों पर चार चौके लगाए.
बद्रीनाथ का विकेट 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा था. इसके बाद विकेट पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आए. इन दोनों पर 46 गेंदों पर जीत के लिए 88 रन बनाने की चुनौती थी. दोनों ने इस चुनौती को बखूबी स्वीकार किया और स्कोर को 18वें ओवर में 137 रनों तक ले गए. चेन्नई जीत से 29 रन दूर थे लेकिन 19वें ओवर की पहली गेंद पर रवि रामपाल ने धोनी को विकेट के पीछे कैच कराकर अपनी टीम की जीत तय करने वाली सफलता दिलाई.
धोनी ने 23 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए. धोनी और जडेजा ने 35 गेंदों पर 59 रन जोड़े. धोनी के आउट होने के बाद ड्वेन ब्रावो (8) ने रामपाल पर एक छक्का उड़ाया और दो रन भी बटोरे लेकिन रामपाल ने इसी ओवर की चौथे गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इस ओवर की अगली दो गेंदों पर चार रन बने.
अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. जडेजा ने आरपी सिंह द्वारा फेंके जा रहे इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया और फिर दूसरी गेंद को छक्के के लिए उड़ा दिया. तीसरी गेंद पर जडेजा ने एक रन लिया और फिर चौथी गेंद पर क्रिस मौरिस ने दो रन लिए. पांचवीं गेंद पर मौरिस ने एक रन लेकर जडेजा को स्ट्राइक दिया, जिन्हें एक गेंद पर जीत के लिए दो रन बनाने थे.
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान विराट कोहली ने 58 रन बनाए जबकि अब्राहम डिविलियर्स ने 64 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 24 रन जोड़े.
बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गेल, क्रिस मोरिस की एक वाइड गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपके गए. इसके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान कोहली ने मयंक के साथ 45 रनों की साझेदारी की. अग्रवाल नौवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए.
डीविलियर्स ने कोहली के साथ तेजी से 82 रन जोड़े. तीसरे विकेट के लिए हुई 48 गेंदों की इस साझेदारी को मौरिस ने तोड़ा. मौरिस की गेंद पर कोहली विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गए. कोहली ने 47 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाए. डेनियल क्रिस्टियन भी दो रन बनाकर 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर चलते बने. जबकि 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर बैंगलोर का पांचवा विकेट रवि रामपॉल (0) के रूप में गिरा.
बैंगलोर की पारी की आखिरी गेंद पर डीविलियर्स छक्का लगाने के चक्कर में बाउंड्रीलाइन पर ड्वेन ब्रावो के हाथों लपके गए. डीविलियर्स ने 32 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का भी जड़ा. चेन्नई की तरफ से मौरिस ने तीन विकेट झटके जबकि डिर्क नैन्स, अश्विन और ब्रावो को एक-एक विकेट हासिल हुआ.
चेन्नई ने छठे संस्करण में इस मैच से पहले तक दो मुकाबले खेले थे. पहले मुकाबले में उसे अपने घर में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में उसने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से करारी मात दी थी.
वहीं, बैंगलोर ने इस मुकाबले से पहले तक चार मैच खेले हैं. तीन मुकाबलों में जीत नसीब हुई है और एक मुकाबले में हैदराबाद ने उसे सुपर ओवर में हराया था. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के श्रीलंकाई खिलाड़ियों के यहां खेलने के विरोध के चलते बैंगलोर के स्पिन गेंदबाद मुथैया मुरलीधरन और तिलकरत्ने दिलशान व चेन्नई के नुवान कुलसेकरा और अकिला धंनजय यह मैच नहीं खेल रहे हैं.