scorecardresearch
 

बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया: जडेजा

अपने आल राउंड खेल से मैन आफ द मैच चुने गये रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 127 रन की जीत के बाद कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया.

Advertisement
X

अपने आल राउंड खेल से मैन आफ द मैच चुने गये रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 127 रन की जीत के बाद कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. जडेजा ने बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 61 रन बनाये और फिर इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

Advertisement

जडेजा ने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया. विकेट काफी अच्छा था और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही थी, मैंने कुछ क्रिकेटिया शाट खेलने की कोशिश की.’ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले जडेजा 2011 में कोच्चि में खेल चुके हैं जिससे वह जानते थे कि विकेट थोड़ा धीमा था.

उन्होंने कहा, ‘2011 में कोच्चि में आईपीएल में खेला था, मैं जानता था कि विकेट थोड़ा धीमा था लेकिन एक बार आप जम गये तो आप इस पर रन बना सकते हैं.’ जडेजा ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सलाह भी उनके काम आयी. उन्होंने कहा, ‘माही भाई मुझे कह रहे थे कि अपना विकेट मत खोना. मैं (सुरेश) रैना भाई से बात कर रहा था, मैंने कहा कि गेंद टर्न कर रही है और मुझे इस पिच पर विकेट मिल सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement