scorecardresearch
 

फुटबॉल मिलते ही खुद को रोनाल्डो समझने लगता है जडेजाः विराट कोहली

टीम इंडिया के जांबाज बल्लेबाज और आईपीएल-7 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की मानें तो सर रविंद्र जडेजा जब फुटबॉल खेलते हैं तो खुद को क्रिस्टियानो रोनाल्डो समझते हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटोः प्रैक्टिस सेशन के दौरान फुटबॉल खेलते विराट और जडेजा
फाइल फोटोः प्रैक्टिस सेशन के दौरान फुटबॉल खेलते विराट और जडेजा

टीम इंडिया के जांबाज बल्लेबाज और आईपीएल-7 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की मानें तो रविंद्र जडेजा जब फुटबॉल खेलते हैं तो खुद को क्रिस्टियानो रोनाल्डो समझते हैं. इतना ही नहीं विराट ने कहा कि टीम इंडिया के सबसे फनी फुटबॉलर रविंद्र जडेजा ही हैं.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में विराट ने कहा, 'रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे फनी फुटबॉलर हैं. जब वो फुटबॉल खेलते हैं तो खुद को रोनाल्डो समझते हैं.' विराट के मुताबिक, 'कुछ लोगों को अलग-अलग चीजें ट्राई करते हुए देखना मजेदार होता है, खासकर रविंद्र जडेजा को. आपको उसे फुटबाल खेलते हुए देखना चाहिए... आप हंसेंगे. जब उसके पास फुटबॉल आती है तो वो खुद को रोनाल्डो समझने लगता है. ये देखना बहुत मजेदार होता है.'

विराट ने कहा, 'वो फुटबॉल ग्राउंड में हर पोजिशन पर खेलता है. मैं मिडफील्डर के तौर पर खेलता हूं. एक बार फुटबॉल उसके पास चली जाए तो वापस मिलना बहुत मुश्किल होता है.'

कोहली ने कहा कि पिछले साल जून में नई दिल्ली में प्रदर्शनी मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर दिदिएर द्रोग्बा के साथ खेलना बेहतरीन अनुभव था. विराट ने एक सवाल के जवाब में कहा कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि टीम इंडिया के सदस्य काफी दिलचस्पी के साथ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच देखते हैं.

Advertisement

विराट जर्मनी को करेंगे सपोर्ट...
दुनिया भर पर फीफा वर्ल्ड कप को लेकर फुटबॉल फीवर चढ़ा हुआ है और विराट भी इससे अछूते नहीं हैं. कोहली ने कहा, ‘‘इस बार मैं जर्मनी का सपोर्ट करूंगा क्योंकि उनके पास दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है. उम्मीद करता हूं कि ये साल जर्मनी का होगा. फिलिप लैम मुझे बहुत पसंद है.’

रोनाल्डो और मेस्सी के फैन हैं विराट...
कोहली ने साथ ही कहा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी उनके दो पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है और मेस्सी भी क्योंकि वह एडिडास से भी जुड़ा है. इन दोनों से मिलना शानदार होगा और बेशक ये मेरी लिस्ट में टॉप पर हैं.’

Advertisement
Advertisement