लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट झटकते ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला. एंडरसन इंग्लैंड में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रेड ट्रमैन के इंग्लैंड की धरती पर लिए गए 229 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला.
ट्रमैन ने 1965 में लॉर्ड्स पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. ट्रमैन ने घरेलू मैदानों पर खेल गए 47 मैचों में 20.04 के बढ़िया औसत से 229 विकेट हासिल किए हैं. एंडरसन को हालांकि ट्रमैन का रिकॉर्ड तोड़ने में 55 टेस्ट मैच खेलने पड़े. गौरतलब है कि एंडरसन ने लॉर्ड्स में ही मई, 2003 में जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था.
एंडरसन इंग्लैंड के ही एक अन्य दिग्गज गेंदबाज इयान बॉथम से भी आगे निकल गए और लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए. हरफनमौला खिलाड़ी रहे बॉथम ने लॉर्ड्स में 69 विकेट चटकाए. एंडरसन ने लॉर्ड्स पर 16वें मैच में बॉथम के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर एंडरसन का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर पांच विकेट है, जबकि मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 रन देकर सात विकेट है. लॉर्ड्स पर एंडरसन चार बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा कर चुके हैं.
भारतीय गेंदबाजों में लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे सफल गेंदबाजों में पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और कपिल देव हैं. दोनों ही गेंदबाजों ने यहां चार-चार मैच खेलकर 17-17 विकेट चटकाए हैं.
इसके अलावा भारत के खिलाफ विकेट लेने के मामले में भी एंडरसन सबसे आगे निकल गए हैं. एंडरसन ने भारत के खिलाफ खेले गए 16 टेस्ट मैचों में 64 विकेट झटके हैं जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड डेरेक अंडरवुड और बॉब विल्स के नाम था. इन दोनों ने ही भारत के खिलाफ टेस्ट में 62 विकेट झटके हैं.