इन दिनों पूरी दुनिया में फुटबॉल लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फुटबॉल वर्ल्डकप नॉकआउट का एक्साइटमेंट, हर एक गोल, हर एक चूका हुआ गोल, अच्छा खेल, एक्शन और हंगामा खेलप्रेमियों के लिए यादगार बनता जा रहा है. यही वजह है कि इन दिनों गूगल में फुटबॉल, गोल और इसके खिलाड़ी सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं.
गूगल ने इस रोचक सप्ताह को सेलिब्रेट करने के मकसद से ऑनलाइन फैन्स के लिए फीफा से जुड़े खास पलों को हाइलाइट किया है. इसमें इंटरनेट पर फीफा से जुड़े पापुलर सर्च की लिस्ट है.
- जैसे ही कोलंबिया क्वाटर फाइनल में पहुंचा, जेम्स रोड्रिगेज सबसे ज्यादा सर्च करने वाले खिलाड़ी बन गए. जेम्स अब तक इस वर्ल्ड कप में पांच गोल दाग चुके थे.
- रॉबिन वैन परसी का 'फ्लाइंग गोल' फीफा के सबसे यादगार पलों में दर्ज हो गया है. इस गोल को इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है.
- बोस्निया के खिलाफ मेसी का पहला गोल इंटरनेट पर सर्च होने वाला दूसरा सबसे पॉपुलर आइटम बना.
- फुटबॉल फैन डेम्पसी का फास्टेस्ट गोल भी सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं. इस अमेरिकी खिलाड़ी ने घाना के खिलाफ पहले 30 सेकेंड में गोल दागा था.
- फीफा 2014 में इटली के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के डैनियल स्टरिग ने गोल दागने के बाद इसका जोरदार जश्न मनाया और यह जश्न इंटरनेट पर खूब सर्च भी किया जा रहा है. इस जश्न के दौरान इंग्लैंड के फिजियो गैरी लेविन ने खुद को चोटिल कर लिया था.
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो गूगल के ट्रेडिशनल सर्च में सबसे ऊपर हैं, हालांकि इनकी टीम पुर्तगाल वर्ल्डकप से पहले ही बाहर हो गई है.
- इंग्लैंड और इटली दोनों ही टीम वर्ल्डकप से बाहर हो गई हैं. इंग्लैंड और इटली का मैच सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके अलावा ग्रुप जी का यूएसए बनाम घाना और ग्रुप ए का ब्राजील बनाम मेक्सिको भी काफी पॉपुलर रहा.
- फुटबॉल टीम के मैनेजर और कोच भी इंटरनेट पर खूब सर्च किए गए. ब्राजील के कोच लुइस फिलिप स्कॉलैरी ऑनलाइन दर्शकों के पसंदीदा रहे. वह इंटरनेट पर खूब सर्च किए गए.
- यह फीफा वर्ल्डकप 2014 अपने मैच के साथ ही खिलाड़ियों के साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड्स, हेयरस्टाइल के लिए भी बहुत चर्चा में रहा.
- नेमार का हेयरस्टाइल सबसे अधिक पॉपुलर रहा. इसके अलावा रोनाल्डो और डेविड लुइस के हेयरस्टाइल को भी खूब पसंद किया गया.
- स्पैनिश डिफेंडर गेरार्ड पिक की पार्टनर शकीरा और रोनाल्डो की सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड इरिना शाक को भी खूब सर्च किया गया.
- मैच रेफरी यिनची निशीमुरा अपने विवादित फैसलों के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.