scorecardresearch
 

ब्रिटेन के कुके ने तीसरी बार जीता पेंटाथलन वर्ल्ड कप गोल्ड

ब्रिटेन के जेम्स कुके ने आधुनिक पेंटाथलन वर्ल्ड कप के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है. वेबसाइट pentathlongb.org के अनुसार हंगरी के एडम मारोसी ने रजत पदक और उन्हीं के देश के बेंसे डेमीटर ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

Advertisement
X
जेम्स कुके
जेम्स कुके

Advertisement

ब्रिटेन के जेम्स कुके ने आधुनिक पेंटाथलन वर्ल्ड कप के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इस इवेंट की आधिकारिक वेबसाइट pentathlongb के अनुसार हंगरी के एडम मारोसी ने रजत पदक और उन्हीं के देश के बेंसे डेमीटर ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

कुके फेंसिंग में 16वें, तैराकी में पहले, राइडिंग में 11वें स्थान पर रहे. उन्होंने दौड़ और निशानेबाजी की संयुक्त प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की. उनका कुल स्कोर 1,491 अंक रहा.

मारोसी का कुल स्कोर 1,486 और डेमीटर का कुल स्कोर 1,481 अंक रहा.

इटली के पिएरापाओलो पेट्रोनी, फ्रांस के गौथिएर रोमानी, लिथुआनिया के जस्टिनास किंडेरिस, लातविया के रसलन माकोनेशेवि और दक्षिण कोरिया के जुंग जिन्हवा क्रमश: चौथे से आठवें स्थान पर रहे.

Advertisement
Advertisement