scorecardresearch
 

जापान के हिदेकी मत्सुयुमा ने हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता

पंद्रह महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स 17 खिलाड़ियों में 15वें स्थान पर रहे जिन्होंने आखिरी दौर में चार ओवर 76 का स्कोर किया. वुड्स ने कहा,‘मैने इस सप्ताह कुछ बर्डी लगाए जो अच्छी बात है. मैं आक्रामक खेल रहा था.

Advertisement
X
हिदेकी मत्सुयुमा ने 2016 हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता
हिदेकी मत्सुयुमा ने 2016 हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता

Advertisement

टाइगर वुड्स भले ही कोर्स पर अपनी वापसी को लेकर चर्चा में रहे हो लेकिन जापान के हिदेकी मत्सुयुमा ने 2016 हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीत लिया और जीतने के बाद कहा कि इस महान गोल्फ की मेजबानी में होने वाला टूर्नामेंट जीतकर वह गौरवान्वित हैं.

15वें नंबर पर रहे वुड्स
पंद्रह महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स 17 खिलाड़ियों में 15वें स्थान पर रहे जिन्होंने आखिरी दौर में चार ओवर 76 का स्कोर किया. वुड्स ने कहा,‘मैने इस सप्ताह कुछ बर्डी लगाए जो अच्छी बात है. मैं आक्रामक खेल रहा था. मैने कुछ गलतियां भी की मसलन आज दो बार सात का स्कोर किया.’

म्युसुमा की चौथी जीत
मत्युसुमा ने आखिरी दौर में 73 का स्कोर किया. यह पिछले पांच टूर्नामेंटों में उनकी चौथी जीत है. रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता स्वीडन के हेनरिक स्टेंसन दो स्ट्रोक्स पीछे रहे.

Advertisement
Advertisement