भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर बुमराह ने संजना के नाम प्यार भरा संदेश लिखा. साथ ही बुमराह ने संजना संग एक रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की.
इस तस्वीर में बुमराह को संजना किस कर रही हैं. यह जन्मदिन संजना के लिए बहुत खास है, क्योंकि शादी के बाद पहली बार वह जन्मदिन मना रही हैं. बुमराह ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'उस इंसान को बधाई, जो हर रोज मेरा दिल जीतता है. तुम मेरी हो. मैं तुमसे प्यार करता हूं.'
Happy birthday to the person who steals my heart everyday. You’re my person, I love you. ❤ pic.twitter.com/4QuIPUL1kX
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) May 6, 2021
IPL के चलते पिछले कुछ समय से बुमराह और संजना एक-दूसरे से अलग-अलग थे. एक तरफ जहां बुमराह अपनी आईपीएल टीम के साथ रहे, तो वहीं उनकी पत्नी मुंबई में आईपीएल के शोज होस्ट कर रही थीं. टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद बुमराह सीधे अपनी वाइफ का जन्मदिन मनाने पहुंच गए. रात के 12 बजे दोनों ने इस खास मौके को सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीर संजना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.
15 मार्च 2021 को जसप्रीत बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन ने सात फेरे लिए थे. गोवा के एक रिसॉर्ट में शादी की रस्में अदा की गई थीं. शादी की सेरेमनी में बुमराह और संजना के रिश्तेदार और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. बुमराह ने शादी के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. जिसके चलते वह इंग्लैंज के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद वह टी20 और वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे.
बुमराह ने हाल ही में स्थगित हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सातों मुकाबले खेले और 32 की औसत से छह विकेट चटकाए.