नौकरियों में आरक्षण की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे जाट समुदाय के लोगों ने राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यालय में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों खेलों के मुख्यालय की ओर जाने लगे जो उनके विरोध प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूर है.
हालांकि विरोध प्रदर्शन स्थल के करीब भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के कारण प्रदर्शनकारी मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाये.
प्रदर्शन की अगुआई कर रही जाट महासभा ने धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता को बाधित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे.