पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने कहा है कि यह जानने के लिए कि वह कितने अच्छे गेंदबाज हैं, वह नेट पर सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी किया करते थे.
अगले महीने 200वें टेस्ट के बाद तेंदुलकर के संन्यास के बारे में प्रतिक्रिया मांगने पर श्रीनाथ ने कहा, 'आपको अगर यह जानना है कि आप कितने अच्छे गेंदबाज हैं तो आपको नेट पर सचिन को गेंदबाजी करनी चाहिए. अगर आप उसे और राहुल द्रविड़ को छका सकते हो तो आप मान सकते हो कि आपकी लाइन और लेंथ परफेक्ट है.'
श्रीनाथ ने कहा कि तेंदुलकर को लगा होगा कि यह जाने का समय है वरना वह संन्यास लेने का कड़ा फैसला नहीं करते.
कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ ने कहा कि तेंदुलकर के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा रहा.
उन्होंने बताया, 'जो मुझे पसंद है वह यह है कि मैं फोन उठाकर उससे कभी भी बात कर सकता हूं. वह भी कभी-कभी मुझे फोन करता है. जीवन में मेरा फलसफा है कि दूर होने के बावजूद संवाद कायम रखो.' श्रीनाथ ने कहा कि उन्हें याद है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दो बार तेंदुलकर को आउट किया और यह उनके लिए यादगार लम्हा है.