scorecardresearch
 

एशियन गेम्स में स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में होने वाले एशियाई खेलों के शुरू होने में सिर्फ 8 दिन बचे हैं. 18वें एशियन गेम्स की शुरुआत 18 अगस्त को होगी. इसका समापन 2 सितंबर को होगा.

Advertisement
X
नीरज चोपड़ा (getty)
नीरज चोपड़ा (getty)

Advertisement

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को 18 अगस्त को जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने दल के लिए आयोजित रवानगी समारोह के दौरान यह घोषणा की. एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से दो सितंबर तक जकार्ता और पालेमबैंग में किया जाएगा.

20 साल के नीरज मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन हैं और उन्होंने पिछले महीने फिनलैंड में सावो खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

नीरज ने 2017 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85.23 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. उन्होंने पोलैंड में 2016 आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था.

2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हुए पिछले एशियाई खेलों में पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह ध्वजवाहक थे.

Advertisement
Advertisement