कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा की स्क्वाश जोड़ी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने दोनों को 50-50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया.
पल्लीकल और जोशना को अलग-अलग लिखी चिट्ठियों में जयललिता ने कहा कि वह स्क्वाश महिला डबल्स में गोल्ड मेडल के रूप में दोनों के खेल करियर की एक और जीत के बारे में सुनकर खुश हैं.
जयललिता ने कहा, 'भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की स्क्वाश स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है. एक बार फिर आप दोनों ने देश और तमिलनाडु को गौरवांवित किया है. अपनी शानदार उपलब्धि पर तमिलनाडु के लोगों की ओर से मेरी बधाई स्वीकार कीजिए.'
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को मिलने वाली इनामी राशि को जयललिता ने 2011 में बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया था और उन्होंने कहा कि प्रत्येक विजेता को यह राशि दी जाएगी.
उन्होंने कहा, 'मैं आपको और आपकी सफलता में योगदान देने वाले सभी को बधाई देती हूं.' डीएमके अध्यक्ष एन करूणानिधि ने भी इन दोनों को बधाई दी.