श्रीलंकाई क्रिकेट कप्तान महेला जयवर्धने ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चल रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन अर्धशतक लगाया. उन्होंने पहली पारी में 72 रन की पारी खेली. जयवर्धने ने विदेशी धरती पर तीन साल से ज्यादा समय बाद पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया है.
अंगुली में फ्रेक्चर के कारण कुमार संगकारा की गैर-मौजूदगी में जयवर्धने ने फार्म में वापसी की और दो टेस्ट मैचों में बडी हार से दबाव में चल रही मेहमान टीम की बल्लेबाजी का नेतृत्व किया. जयवर्धने ने श्रीलंका से बाहर टेस्ट मैचों की 27 पारियों बाद पहला अर्धशतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में नवंबर 2009 में 275 रन की मैराथन पारी खेली थी. हालांकि इस समयावधि में उन्होंने घरेलू श्रृंखलाओं में खूब रन बटोरे. जयवर्धने ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि वह चायकाल से पहले 72 रन पर स्टार्क की गेंद पर माइकल क्लार्क के हाथों कैच आउट हुए. इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 110 गेंदों की यह पारी खेली और वह 154 मिनट पर मैदान पर रहे और 12 चौके तथा एक छक्का जड़ा.