scorecardresearch
 

जीव मिल्‍खा एशियन टूर अवॉर्ड की दौड़ में

यूरेशिया कप गोल्फ में एशियन टीम के हीरो रहे खिलाड़ियों, जिसमें भारत के अनिर्बान लाहिरी भी शामिल हैं, 22 अप्रैल की रात आयोजित एशियन टूर अवॉर्ड्स समारोह की रौनक बढ़ाते नजर आएंगे, वहीं भारत के ही जीव मिल्खा सिंह एशियन टूर के प्लेयर ऑफ द डीकेड अवॉर्ड की दौड़ में शामिल हैं.

Advertisement
X

यूरेशिया कप गोल्फ में एशियन टीम के हीरो रहे खिलाड़ियों, जिसमें भारत के अनिर्बान लाहिरी भी शामिल हैं, 22 अप्रैल की रात आयोजित एशियन टूर अवॉर्ड्स समारोह की रौनक बढ़ाते नजर आएंगे, वहीं भारत के ही जीव मिल्खा सिंह एशियन टूर के प्लेयर ऑफ द डीकेड अवॉर्ड की दौड़ में शामिल हैं.

Advertisement

एशियन टूर अवॉर्ड समारोह में वर्ष 2013 सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा और पहले यूरेशिया कप में टीम यूरोप के साथ संयुक्त रूप से खिताब विजेता रही टीम एशिया के सदस्यों को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा. टीम एशिया के कप्तान थोंगचाई जाइदी, किराडेक एफिबार्नराट, अनिर्बान लाहिरी, प्रायड मार्कसाएंग सिद्दिकुर रहमान और निकोलस फंग को सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.

इस अवसर पर टीम एशिया के उप कप्तान बुंचू रुअंगकिट भी उपस्थित रहेंगे. ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर रह चुके जीव मिल्खा सिंह, थाईलैंड के थ्वॉर्न विराटचैंट और कोरिया के केजे चोई और वाईई यांग उन लोगों में शामिल हैं जिनमें से विजेता का चुनाव होगा.

पुरस्कार समारोह में प्रदान किए जाने वाले अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों में ऑर्डर ऑफ मेरिट ट्रॉफी, प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर और स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement